गौतमबुद्धनगर: प्रेमजाल में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप—16वीं मंज़िल से कूदकर युवती ने दी जान, सूरजपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा/गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर रक्षित पुत्र ब्रह्मपाल को ग्राम लखनावली की ओर जाने वाली सड़क से दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
21 नवंबर 2025 को सूरजपुर क्षेत्र स्थित मिग्सून ट्विन्स सोसायटी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां 22 वर्षीय शालू, मूल निवासी शामली, ने टावर सन-5 की 16वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका लंबे समय से अभियुक्त रक्षित के संपर्क में थी। आरोप है कि रक्षित ने उसे प्रेमजाल में फंसा रखा था और शादी का लगातार आश्वासन देने के बावजूद उससे विवाह करने से इंकार करता रहा। इस दौरान वह युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था, जिससे आहत होकर शालू ने यह चरम कदम उठा लिया।
मृतका के परिजनों की तहरीर पर थाना सूरजपुर में मु0अ0सं0 674/2025, धारा 108 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें रक्षित वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
- नाम: रक्षित पुत्र ब्रह्मपाल
- निवासी: इस्सोपुर टील, थाना कांधला, शामली
- उम्र: लगभग 22 वर्ष
अभियुक्त से बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसके आधार पर मामले में और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।।
