गौतमबुद्धनगर: फेस-1 पुलिस की बड़ी सफलता: 1.2 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 नवंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने सेक्टर-14 व सेक्टर-15 के बीच बने पुल के पास से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक इलाके में नशे की आपूर्ति करने के इरादे से घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित पुत्र शिवनाथ सिंह, निवासी नया बांस, सेक्टर-15, थाना फेस-1, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने नशे की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
इस घटना के संबंध में थाना फेस-1 में मु0अ0सं0 498/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है और ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
