गौतमबुद्धनगर: आरटीआई प्रकरणों पर सख्ती: राज्य सूचना आयुक्त ने विभागों को दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर | 23 नवंबर 2025
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को माननीय राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों में सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरटीआई प्रकरणों की बढ़ती लंबित संख्या और समयबद्ध निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्य सूचना आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीआई आवेदनों का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब अस्वीकार्य है। विशेष रूप से निर्धन, कमजोर और पीड़ित वर्ग से संबंधित मामलों पर विभाग तत्काल और वरीयता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने जन सूचना अधिकारियों को अधिनियम की धाराओं और प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी रखने, आवेदनों की प्राप्ति तिथि, विषय और प्रगति विवरण को एक सुव्यवस्थित पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए। राज्य सूचना आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि कोई आवेदन किसी अन्य विभाग से जुड़ा हो तो उसे अधिकतम 05 दिवस के भीतर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाए और आवेदक को भी इसकी सूचना दी जाए।
बैठक में पुलिस, राजस्व, बिजली, शिक्षा, आपूर्ति, नगर विकास, कृषि, आबकारी, परिवहन, खाद्य सुरक्षा, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरटीआई प्रकरणों में लापरवाही या समय सीमा से अधिक लंबित रखने पर जन सूचना अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को आरटीआई विशेषज्ञों द्वारा अधिनियम से जुड़ी महत्वपूर्ण धाराओं और प्रभावी निस्तारण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन विभागीय स्तर पर सख्ती से कराया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में डीसीपी रवि शंकर निम, डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।
