लखनऊ :
ट्रक की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा, चालक समेत मासूम की मौत,तीन घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी इलाके मे बीते रविवार की रात बेकाबू ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा मे सवार सवारियों गम्भीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को आनन फानन मे अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने ई रिक्शा चालक समेत 8 वर्षीय मासूम को मृतक घोषित कर दिया वहीं दो बच्चों समेत महिला का उपचार केजीएमयू के ट्रामा सेण्टर मे चल रहा है।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना मलिहाबाद क्षेत्र केवलहार गॉव निवासी
ई-रिक्शा चालक शनि 38 वर्ष बीते दिनांक 23 नवम्बर को दोपहर बाद बजे अपने रिश्तेदार गुड़िया पत्नी दीपू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी जमालनगर थाना दुबग्गा तथा उनके तीन बच्चे क्रमशः जानवी उम्र करीब 12 वर्ष ,मानवी उम्र करीब 10 वर्ष एवं वंश उम्र करीब 08 वर्ष के साथ नेवलगंज महराजपुर जनपद उन्नाव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से अपने घर वापस लौटते वक्त स्थानीय थाना काकोरी क्षेत्र इब्राहिमगंज व रानीखेड़ा के बीच लखनऊ की तरफ से मोहन रोड की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक नंबर HR 37D 5189 ने ई-रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया। जिससे सवार सभी गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घायलो को लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ से सभी को केजीएमयू ट्रामा सेण्टर भेझ दिया।
पुलिस के अनुसार केजीएमयू ट्रामा सेंटर में ई-रिक्शा चालक शनि एवं वंश उपरोक्त की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। वंश व ई-रिक्शा चालक शनि राठौर के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। ट्रक चालक मनवीर पुत्र ओंकार सिंह निवासी ग्राम मिल्क देवरा खास थाना कोड फतेहगढ़ जिला संभल व ट्रक को कब्जे में लिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
