बुधवार, 12 नवंबर 2025

लखनऊ : सुतली बम से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।||Lucknow: Youth accused of carrying out deadly attack with a country-made bomb arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सुतली बम से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम ने जनता के सहयोग से कठौता पेट्रोल पम्प के पास सुतली बम से हमला कर दहशतगर्दी फैलाने वाले युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 12.11.2025 को सार्थक गौतम पुत्र विजय कुमार गौतम निवासी- विजयन्तखण्ड-गोमती नगर लखनऊ के साथ विभूति खण्ड क्षेत्र कठौता पेट्रोल पम्प के मारपीट करने, जान से मारने की नियत से सुतली बम से हमला कर दहशत दर्गी फैलाने वाले आरोपी युवक
को पब्लिक ने दौड़कर धरदवोचा। सूचना पर पहुची पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने पीडित सार्थक गौतम की तहरीर के
 आधार पर थाना विभूतिखण्ड पुलिस मु0अ0सं0 0402/2025 धारा 115(2)/351(3)/288/125/191(2)/191(3)/109 बीएनएस व 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 1908 व 7 सीएलए एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की।
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के कब्जे से 05 अदद अवैध सुतली बम्ब बरामद किया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया। पकड़े गये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर वाद-विवाद को लेकर पीड़ित पर जान से मारने की नियत से कठौता पेट्रोल पम्प के पास सुतली बम से हमला करने, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने का अपराध कारित किया गया।
●गिरफ्तार युवक का विवरण-
1. सैफ उर्फ बाबू पुत्र सुल्तान निवासी बड़ी मस्जिद के पास सतरिख रोड थाना चिनहट लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण।
05 अदद अवैध देसी जिन्दा सुतली बम
01 अदद वाहन संख्या UP32PZ5254 बुलेट-- (घटना में प्रयुक्त)
अनावरित अभियोग का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 0402/2025 धारा 115(2)/351(3)/288/125/191(2)/191(3)/109 बीएनएस व 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 1908 व 7 सीएलए एक्ट थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना विभूतिखण्ड-
1. उ0नि0 गणेश सिंह पटेल,
2. उ0नि0 मोहित कुमार,
3. उ0नि0 जितेंद्र भाटी।