बुधवार, 12 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने की समीक्षा बैठक, RWA प्रतिनिधियों से मांगा सहयोग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने की समीक्षा बैठक, RWA प्रतिनिधियों से मांगा सहयोग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 12 नवंबर 2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सौम्य श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा वंदना त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित दोनों विधानसभा क्षेत्रों — दादरी-62 के ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट — की विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक सूची से वंचित न रहे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की सतत निगरानी करने तथा गणना प्रपत्रों के वितरण और संकलन को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान की चरणबद्ध जानकारी प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें और जनभागीदारी को जनांदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि हर सोसाइटी में वॉलंटियर्स व टावर इंचार्ज नियुक्त किए जाएं ताकि बीएलओ व बीएलए के कार्य में पूर्ण सहयोग मिल सके।

डीएम ने बताया कि मृतक, स्थानांतरित व डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने के साथ-साथ नए पात्र मतदाताओं को शामिल करने हेतु फार्म-6 और 8 भरवाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक, अद्यतन और पारदर्शी रूप में तैयार किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हाईराइज सोसाइटीज़ अपने परिसरों में मतदेय स्थल बनाने के लिए सुझाव दें ताकि नागरिकों को मतदान में सुविधा मिल सके।।