गौतमबुद्धनगर: जेवर फलेदा कट पर किसानों का धरना 2 महीने से जारी, 21 संगठनों ने दिया समर्थन!!
भाकियू (भानु) ने भी जताया साथ — कहा, किसानों की लड़ाई अब संयुक्त होगी
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 12 नवंबर 2025 (बुधवार)
जेवर के फलेदा कट पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का धरना आज दो महीने पूरे कर चुका है। वर्षों से लंबित किसान समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार जारी है, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है।
धरने की दो माह की अवधि पूरी होने पर बुधवार को भव्य महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें 21 किसान संगठनों ने एकजुट होकर भाकियू (लोक शक्ति) को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
महापंचायत में किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन ने भी किसानों के आंदोलन को मजबूती से समर्थन देते हुए कहा कि —
> “यह संघर्ष सिर्फ लोक शक्ति का नहीं, बल्कि हर उस किसान का है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”
सभा में क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए और सरकार से भूमि अधिग्रहण, उचित मुआवजा, रोजगार व बकाया भुगतान जैसी प्रमुख मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
सुनील अवाना, मनोज चौधरी, राजवीर मुखिया, प्रेम सिंह भाटी, सोनू अवाना, कालू अवाना, राजकुमार अवाना, अनिल अवाना, ऋषि भाटी, ऋषि अवाना, जावेद खान, शहाबुद्दीन खान, ओमी प्रधान, ललित कुमार, हरिंदर अंबावता, विकास गुर्जर, सोनू अंबावता, शोभा राम भाटी, मोहित बैसोया, कर्मवीर बैसला, राजकुमार बैसोया, रितिक शर्मा, रवि चौधरी, श्लैक चौधरी, किटी प्रधान, अतर सिंह अंबावता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान नेता मौजूद रहे।
महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर विस्तारित करने का एलान किया गया।।
