लखनऊ :
जेब काटकर नगदी चोरी करने वाले दो जेब कतरे गिरफ्तार,माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना विकास नगर
पुलिस टीम ने दो जेब कतरों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर उनके पास से जेब काटकर चोरी किये गये 50 हजार रूपयो में से 11,000 रूपये नगद एवं शेष 39 हजार रुपए डाउन पेमेण्ट जमा कर अपने रिश्तेदार के नाम से खरीदी गयी मोटर साइकिल बरामद किया है।।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार सर्राफा श्याम किशन रस्तोगी निवासी मुतर्जा हुसैन रोड लखनऊ ने बीते 14 नवम्बर को थाने पर लिखित सूचना दी की एक युवक ने राह चलते लिफ्ट माँगकर बाईक पर बैठ कर बातचीत के दौरान जेब मे रखे नगदी जेब काटकर कुल 50 हजार रूपये चोरी कर लिया। पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान कर मुखबिर की सहायता से स्थानीय थाना क्षेत्र टेड़ी पुलिया की ओर जाने वाले विपरीत सर्विस लेन रोड पर खाली पड़े मैदान के पास से दो जेब कतरे शंकर और सतेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नगदी एवं चोरी के पैस से ली गई बाइक बरामद किया है। इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
●गिरफ्तार युवकों का नाम-
1. शंकर पुत्र लाखन निवासी जगतापुर पोस्ट उधमपुर थाना इन्दरगढ़ तहसील तिर्वा जिला कन्नौज उम्र करीब 23 वर्ष
2. सतेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भोगाँव थाना भोगाँव जिला मैनपुरी उम्र करीब 27 वर्ष को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत करते हुए जिला कारागार लखनऊ निरूद्ध किया गया।
