लखनऊ :
बाजार गई बुजुर्ग महिला के हैण्ड बैग से मोबाइल नगदी चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नाका हिण्डोला क्षेत्र गणेशगंज मे बाजार गई बुजुर्ग महिला के हैण्ड पार्स से उच्चके ने चेन खोलकर मोबाइल नगदी चोरी कर लिया। बुजुर्ग महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के गौशला रोड बालागंज निवासी योगेश गुप्ता ने थाना नाका हिण्डोला मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते दिनाक 06-11-25 को मेरी माताजी दोपहार 03 से 04 बजे, गणेशगंज एवं नाका हिन्डोला मार्केट के लिए गई थी। गणेशगज से नाका जाते समय माताजी ने देखा की उनकी बैग की चैन खुली हुई हैं एवं उनमें से पर्स एव मोबाइल गायब था। जिसने पर्स में लगभग 4,000 रुपये और मोबाइल था । स्थानीय पुलिस ने जांचोपरांत 10 नवम्बर को मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।
