मंगलवार, 11 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को दबोचते हुए एक सक्रिय वाहन-टायर चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल पुत्र रामकिशन, मनोज पुत्र घनश्याम और जाकिर पुत्र सब्बीर शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से पकड़ा।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना अंकित पुत्र प्रेम नारायण है, जबकि गिरोह में राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय सक्रिय सदस्य हैं। जाकिर चोरी किए गए टायर खरीदने वाला दुकानदार है। गिरोह लग्जरी वाहनों की रेकी कर टायर चोरी करता था और उन्हें बेचकर अवैध कमाई करता था। पुलिस ने पूर्व में की गई कार्रवाई में गिरोह के कब्जे से लगभग 30 टायर, रिम व चोरी की गई धनराशि भी बरामद की थी।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ बीटा-2 थाने में 519/2025 सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें गिरोहबंदी अधिनियम, बीएनएस की विभिन्न धाराएं तथा आयुध अधिनियम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह पर आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में संलिप्तता दर्ज है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने बताया कि बीटा-2 पुलिस की यह कार्रवाई आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।।