मंगलवार, 11 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी सफलता: शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण और अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी सफलता: शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण और अवैध चाकू बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल एक शातिर चोर को पकड़कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दीपक गंगवार नामक अभियुक्त को एफएनजी सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट गेट के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के कीमती आभूषण, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, दो ब्रांडेड कलाई घड़ियां और अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट जोड़ते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई।

खाली घरों को बनाता था निशाना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की हालत में सुनसान व खाली पड़े घरों/फ्लैटों में चोरी को अंजाम देता था। मौका पाकर अंदर घुसता और आभूषण समेटकर फरार हो जाता था।

चोरी की घटना का खुलासा

पीड़ित द्वारा 5 नवंबर को घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की शिकायत पर 10 नवंबर को थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा संख्या 512/2025 धारा 305 बीएनएस में दर्ज हुआ था। टीम द्वारा लगातार की गई पड़ताल और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए चोरी का सफल खुलासा किया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: दीपक गंगवार
  • पिता: संतोष गंगवार
  • उम्र: लगभग 20 वर्ष
  • मूल निवासी: ग्राम सैंथरा, थाना कायमगंज, फर्रुखाबाद
  • वर्तमान पता: छिजारसी कॉलोनी, थाना सेक्टर-63
  • शिक्षा: आठवीं

आपराधिक इतिहास भी खंगाला

अभियुक्त के विरुद्ध इससे पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए, जिनमें चोरी, अवैध हथियार व आबकारी अधिनियम के मामले शामिल हैं—

  • मु.अ.सं. 512/2025 – धारा 305/317(2) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट
  • मु.अ.सं. 291/2022 – धारा 414 भादवि
  • मु.अ.सं. 293/2022 – धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
  • मु.अ.सं. 498/2025 – धारा 60 आबकारी अधिनियम

बरामदगी में शामिल सामान

  • सोने की चैन
  • सोने का मंगलसूत्र
  • सोने का लॉकेट माला सहित
  • 02 आर्टीफिशियल झुमकी
  • 04 आर्टीफिशियल कंगन
  • 03 जोड़ी चांदी की बिछुवाँ
  • टाइमैक्स व एचएमटी ब्रांड की दो कलाई घड़ियां
  • एक अवैध चाकू

थाना सेक्टर-63 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।