मंगलवार, 11 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बाजारों में सघन फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बाजारों में सघन फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर शहर के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती देने के लिए मंगलवार को सघन फुट पेट्रोलिंग की गई। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेशों के अनुपालन में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम श्री प्रवीण कुमार तथा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा स्थिति का व्यापक जायजा लिया।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध दिख रहे वाहनों को रोककर उनकी गहन चेकिंग की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीसीपी ने थाना प्रभारी को स्पष्ट रूप से कहा कि पीसीआर और पीआरवी वाहनों की लगातार गश्त सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके।

अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और क्षेत्र में मजबूत पुलिस उपस्थिति का संदेश भी दिया गया।।