गौतमबुद्धनगर: कलेक्ट्रेट में लंबित गंभीर प्रकरणों की समीक्षा, एडीएम ने दिए समयबद्ध निस्तारण के कड़े निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 11 नवंबर 2025
जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त गंभीर एवं अति गंभीर लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत ने बताया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु भेजा जाता है। वर्तमान में विभिन्न विभागों में 65 गंभीर तथा 5 अति गंभीर प्रकरण लंबित हैं।
एडीएम अतुल कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित जांच और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी समय सीमा के भीतर अपनी आख्या उपलब्ध कराएं।
बैठक में एडीएम भू-अभिलेख बच्चू सिंह, एसडीएम जेवर अभय सिंह, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, विवेक भदौरिया सहित पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।
