गौतमबुद्धनगर: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति–शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आउटडोर मरीजों की संख्या, संस्थागत प्रसव, टीबी उन्मूलन अभियान, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, सैम बच्चों की पहचान व उपचार, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
सीडीओ ने यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जिले की रैंक सुधारने पर विशेष जोर देते हुए ब्लॉक स्तर पर डेटा वेलिडेशन बैठकों को समय पर और प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। ई-संजीवनी सेवाओं में अपेक्षित प्रदर्शन न करने वाले सीएचओ के विरुद्ध सुधारात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए एसएनसीयू में बेड एक्यूपेंसी बढ़ाने और सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर भी बल दिया।
बैठक में बताया गया कि 9 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह आयोजित होगा, जिसमें कंगारू मदर केयर, स्तनपान, मातृ पोषण और नवजात की सुरक्षित देखभाल से संबंधित जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय राणा, एसीएमओ डॉ. आर.के. सिरोहा, डिप्टी सीएमओ डॉ. उबेद कुरैशी, डीटीओ डॉ. आर.पी. सिंह, डीएमओ डॉ. श्रुति कीर्ति वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
