गौतमबुद्धनगर में कबड्डी व एथलेटिक्स ट्रायल, कई खिलाड़ी मंडल व राज्य स्तर के लिए चयनित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 11 नवम्बर 2025
जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में मंगलवार को कबड्डी और एथलेटिक्स की जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडल एवं राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए किया गया है।
ग्रेटर नोएडा स्थित मलिकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर पुरुष कबड्डी चयन ट्रायल में छह खिलाड़ियों—सचिन, प्रशांत, नागर, अंकुर, यथार्थ, आयुष गौर और कार्तिक शर्मा—का चयन किया गया। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन योगेश द्वारा किया गया है। चयनित खिलाड़ी 12 नवम्बर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 19 से 21 नवम्बर तक सीतापुर में होने वाली राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इसी क्रम में आर. वी. नॉर्थलैंड कॉलेज, चितेरा दादरी में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को 12 नवम्बर को मेरठ में होने वाली मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए चुना गया है। इन ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 एवं 14 नवम्बर को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित होगी।
जूनियर बालक वर्ग के चयनित एथलीट—
पीयूष यादव (100 मीटर), देव (200 एवं 400 मीटर), अमन कुमार (800 मीटर), मुलकानन्द शर्मा (400 मीटर स्टेपलचेस व ट्रिपल जम्प), हीरा (400 मीटर स्टेपलचेस, मिडल रिले), तानिश (हाई जम्प), अंकुश (डिस्कस थ्रो) और पारस (जेवलिन थ्रो)।
बालिका वर्ग से डिस्कस थ्रो में सना फिजा ने स्थान पक्का किया।।
