गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: फेलिक्स हॉस्पिटल में बेसमेंट धंसने से 7 मजदूर दबे, 5 गंभीर – निर्माण कार्य में भारी लापरवाही के आरोप!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 थाना क्षेत्र के गामा-1 सेक्टर स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल में सोमवार को बेसमेंट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, अस्पताल के बेसमेंट की खुदाई के समय अचानक मिट्टी खिसक गई, जिससे वहां काम कर रहे 7 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार पास के निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बेसमेंट निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। मजदूरों ने बताया कि मिट्टी को सहारा देने के लिए उचित सपोर्ट सिस्टम नहीं लगाया गया था, जिसकी वजह से मिट्टी अचानक धंस गई और हादसा हो गया। इसको लेकर फेलिक्स हॉस्पिटल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और निर्माण कार्य के नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की सख्त जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
फिलहाल सभी घायल मजदूरों का इलाज जारी है, जबकि पुलिस अस्पताल द्वारा नियमों के उल्लंघन की जांच कर रही है। घटना ने एक बार फिर निर्माण कार्यों में लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर कर दिया है।
