बुधवार, 12 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सुरक्षा का कड़ा पहरा: एसीपी ट्विंकल जैन ने मार्केट क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कर व्यवस्था पर रखी पैनी नजर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सुरक्षा का कड़ा पहरा: एसीपी ट्विंकल जैन ने मार्केट क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कर व्यवस्था पर रखी पैनी नजर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय सुश्री ट्विंकल जैन ने थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ व्यापक फुट पेट्रोलिंग की।

एसीपी ट्विंकल जैन ने मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों को रोककर उनकी गहन चेकिंग कराई गई। साथ ही संबंधित को निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने थाना प्रभारी को पीसीआर व पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सक्रिय पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने आवश्यक दिशा–निर्देश देते हुए ड्यूटी में तत्परता बनाए रखने पर जोर दिया।

पुलिस के अनुसार, बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है ताकि नागरिक सुरक्षित वातावरण में अपनी दिनचर्या जारी रख सकें।।