गौतमबुद्धनगर: नोएडा एयरपोर्ट से 15 दिसंबर से उड़ानें शुरू, डीजीसीए जल्द देगा एयरोड्रम लाइसेंस!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक विमान सेवाएं 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। एयरपोर्ट को इस माह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है, जिसके बाद उद्घाटन की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।
मंगलवार को नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) के साथ एयरपोर्ट की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा योजना, लाइसेंस प्रक्रिया और संचालन से जुड़ी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से 15 दिसंबर को पहली घरेलू व्यावसायिक उड़ान और कार्गो सेवा शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से एयरोड्रम सिक्योरिटी प्लान की स्वीकृति मांगी गई है, जो लाइसेंस जारी करने की प्रमुख औपचारिकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 15 दिसंबर से उड़ान सेवाएं हर हाल में शुरू होनी चाहिए। पिछले दिनों रनवे 28 और रनवे 10 दोनों पर सफल टेकऑफ और लैंडिंग ट्रायल पूरे हो चुके हैं। यात्रियों की एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक के सभी चरणों का ट्रायल भी सफल रहा है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में दिन में उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी, बाद में रात में भी सेवाएं प्रारंभ करने की योजना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरुआती चरण में देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी।
इससे पहले हुई उच्चस्तरीय बैठकों में एयरपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। डीजीसीए की अंतिम स्वीकृति के बाद यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक एयरपोर्ट परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा।
