गौतमबुद्धनगर: नोएडा में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 107 टैट्रा पैक कैटरीना देशी शराब (मसाला, यूपी मार्का) बरामद की है।
थाना फेस-1 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिवम उर्फ शिवा पुत्र महेश, निवासी ग्राम गुमावली, थाना बासौनी, जिला आगरा (वर्तमान पता – नागर डेयरी के पास, हरौला सेक्टर-5, नोएडा) को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 477/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना फेस-1 नोएडा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
