बुधवार, 12 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :जांच में नहीं पहुंचीं चिकित्सक,सीएमओ ने दिया दूसरा मौका।।||Ambedkar Nagar:The doctor did not attend the examination; the CMO gave her a second chance.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जांच में नहीं पहुंचीं चिकित्सक,सीएमओ ने दिया दूसरा मौका।।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को रेफर कर निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के प्रकरण में सोमवार को जांच बैठक सीएमओ कार्यालय में आयोजित की गई। मामले में गाइनोकॉलॉजिस्ट डॉ. अनीता गौड़ उपस्थित रहीं और अपना पक्ष रखा। हालांकि, डॉ. अंजुम आरा जांच में शामिल नहीं हो सकीं।सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि डॉ. अंजुम आरा को दूसरा अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे उपस्थित होकर अपने पक्ष के दस्तावेज पेश कर सकें। डॉ. अंजुम आरा पर आरोप है कि उन्होंने सीएचसी बसखारी की ओपीडी से मरीजों को अपने निजी अस्पताल मिल्लत हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेफर किया था। जांच अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आने के बाद दोनों चिकित्सकों से जवाब तलब किया गया था। सीएमओ ने कहा कि विभागीय नियमों के तहत दोनों चिकित्सकों के पक्ष पर विचार कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।