लखनऊ :
पेट्रोल की काला बाजारी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार।
दो टूक : यूपी एसटीएफ ने अपनिकित पेट्रोलियम पदार्थ (विटमिन) की काराबाजारी करने वाले गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अपमिषित पेट्रोलियम पदार्थ आदि समान बरामद किया।।
विस्तार :
एसटीएक. उत्तर प्रदेश को विगत समय से अपरिचित पेट्रोलियम पदार्थ कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होती थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमो को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री अनिल कुमार नागर
अपर पुरिस्त अधीक्षक एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निकट पर्वणीत कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जाती थी।
क्रम में निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनि विनोद सिंह रचि ७०नि० अशोक कुमार गुप्ता कांस्टेबल नारायणान्द्रा वर्मा, विजय वर्मा की एक टीम कानपुर नगर में भ्रमणशील थी। इसमें सूचना प्राप्त हुई कि कबीर कोल्ड स्टोर के पीछे ईंट भड़ा थाना क्षेत्र अल जनपद कानपुर में अनिश्रित पेट्रोलियन पदार्थ (ग्रामर) से भरे 22 टैंकर जी चैक्ट्री में विनिन खाली करने व मिक्त करने के के बाद विटुमिन भरने हेतु है अगर जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकती है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया कसते हुए श्री अक्षय कुमार सहायक अभियन लोक निर्माण विभाग बीज सिंह कनिष्ठ अभियन्ता आपूर्ति विभाग श्री ओम प्रकाश राणा, क्षेत्रीय अधिकारीही विर दिनेश कुमार वर्मा पूर्ति निरीक्षकलली एवं प्रभारी निरीक्षक श्री जना थाना अरौल, जनपद कानपुर नगर को साथ लेकर स्थान से कर लिया गया। व्यक्तियों को गिरफ्तार
अधमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध रूप से करना हाईस्पीड डीजल ऑपल एण्ड लाइट डीजल ऑयल (मेंटीनेंस ऑफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन 1981 ( संशोधकान है। जो अधिनियम 1965 की धारा 3/7 एवं भारतीय व्याय संहिता की 111(2) है।
सम्बन्धित विभाग द्वारा बताया गया कि विदुमिन आयत और नाईत पावडर से बनाये गए तारकोल में संरचनात्मक गुगत में कमी के कारण कमजोर उनकी स्थायि বালায় শিথাবর सड़क की परतों में बाइंडिंग स्ट्रेंथ कम होने के कारण मजबूत और टिकाऊपन नहीं रहता है। इनके द्वारा सप्लाई किये गये व विटुनिन के कारण थोडी डी बारिश में सड़के पूरी तरह से खराब हो जाती है, इससे सरकारको भारी आर्थिक हानि व आम जनमानस की भारी मुसीबती का सामना करना पड़ता है।
मुख्य अभियुक्त पवन सिंह उर्फ राजेंदर चालक व सहयोगी कर्मियों ने पूछताछ पर बताया कि यह लोग मधुरा रिफाइनरी से विदुमिन लोड कर गन्तव्य स्थान पर पहुंचने से पहले फैक्ट्री में एक टैकन से 07-08 तुम बिटुमिन निकाल कर उसमें मिक्सर मशीन में सफेद पाउडर मिलाकर तैयार कर टैंकर में गर देते हैं। इस फैक्ट्री में यह लोग विकार मशीन में सफेद पावर मारल पाउडर मिलाकर बिटुमिन तैयार कर मधुर हरदोई कन्नौज व आतपास कर बालामारी है। इस काम में काफी मुनाफा होता है. इसी कारण यह काम पिछले काफी समय से करते आ रहे है जिसमें प्रतिदिन 08-10 टैंकरों से विटुमिग आपल काटकर लगभग 70-80 हजार का मुनाफा कमाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध बाना 0213/2025 पास 1112) बी. बीएनएस 2023 पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अरील जनपद कानपुर नगर में 3/7 आवश्यक वस्तु अधि का अभियोग थाना पुलिस द्वारा की जायेगी।
