गुरुवार, 13 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सिरकटी लाश के बाद अब नाले में मिली हड्डियां, इलाके में मचा हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सिरकटी लाश के बाद अब नाले में मिली हड्डियां, इलाके में मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर-34 स्थित नाले में हड्डियां मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले से दुर्गंध आने पर जब उन्होंने झांककर देखा तो अंदर कुछ हड्डीनुमा अवशेष दिखाई दिए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हड्डियों को बाहर निकलवाया और फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हड्डियां मानव की हैं या किसी पशु की। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में थाना 39 क्षेत्र में सिरकटी लाश मिलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब नाले से हड्डियां मिलना जांच को और गंभीर बना रहा है।

पुलिस टीम पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही नाले के आसपास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी और सबूत का पता लगाया जा सके।

थाना सेक्टर-24 पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है, और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

नोएडा में लगातार मिल रही लाशों और हड्डियों से लोगों में बढ़ी दहशत, पुलिस अलर्ट पर।।