गुरुवार, 13 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई: सेक्टर-4 में क्लाउड किचनों पर छापा, 120 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई: सेक्टर-4 में क्लाउड किचनों पर छापा, 120 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 13 नवंबर 2025 — सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद नियमों की अनदेखी करने वालों पर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण लगातार निरीक्षण और जागरूकता अभियान चला रहा है।

इसी क्रम में आज जन स्वास्थ्य विभाग एवं परियोजना अभियंता श्री गौरव बंसल द्वारा सेक्टर-4 स्थित Futomic Group (A-69) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्लाउड किचनों — एशिया किचन, औह कलकत्ता, हाका, कारीगिरी, बोबा भाई और समोसा पार्टी — में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पाया गया। साथ ही नालियों में फूड वेस्ट बहाए जाने की शिकायतें भी सत्य पाई गईं।

प्राधिकरण की टीम ने मौके से कुल 120 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया और संबंधित प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे प्रतिष्ठानों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।।