गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिस अधिकारियों की फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 13 नवम्बर 2025
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने एडीसीपी श्री संतोष कुमार और एसीपी-3 श्री बी.एस. वीर कुमार के साथ थाना सूरजपुर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और मुख्य सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने पर जोर दिया।
डीसीपी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी पीसीआर और पीआरवी वाहन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर गश्त करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।।
