शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ : कूड़ा फेकने के विवाद मे डेयरी संचालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या।||Lucknow: A dairy owner was brutally beaten to death over a garbage disposal dispute.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कूड़ा फेकने के विवाद मे डेयरी संचालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र आदिल नगर में कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में पड़ोसी ने पहले डेयरी संचालक की मां को मार रहे थे शोरगुल सुनकर मॉ को बचाने पहुचे डेयरी संचालक को पड़ोसियों ने उसकी मां छोड़ उसे खींच ले गए और पीट पीट पीटकर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गए। परिजन घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आरोपियों की तलाश मे जुट गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना गुडंबा  क्षेत्र के आदिल नगर में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा दानिश को घर से घसीट कर ले जाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घरवाले दानिश को हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे पुलिस कर्मी पूछताछ कर रहे है। मृतक दानिश का तीन माह पूर्व विवाह हुआ था। मृतक की पत्नी रुकसाना अपने मायके में है। मृतक परिवार के साथ दूध बेचने का कार्य करता था। 
पुलिस ने बताया कि दिनांक 14.11.2025 को मो0 वामिस पुत्र मो0 शाबान निवासी आदिल नगर थाना गुडम्बा लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि आज दिनांक 14.11.2025 को प्रातः समय करीब 07.00 बजे वादी की माता आबिदा खातून अपने घर के सामने झाडू लगा रही थी कि थोड़ा-सा कूड़ा बगल के घर सबीर के घर आगे चला गया जिसमें सबीर की पत्नी, शाहीन और सामीन पुत्रीगण सबीर ने मृतक की माता जी को धक्का दे लिया, जिसकी आवाज सुनकर दानिश पुत्र शाबान बाहर गया तो पड़ोसी सबीर-फारूख,अफशान ने एक जुट होकर मृतक की माता आबिदा व दानिश को लाठी-डण्डो से पीटा और अचेत अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गये, जिसमें दानिश गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज हेतू अंजनता अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरों द्वारा केजीएमयू रेफर कर दिया गया, जहां दानिश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथ्य अंकित है। 
 मृतक दानिश उम्र करीब 25 वर्ष के शव को पुलिस कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतू मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया, मृतक के भाई मो0 वामिस की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 470/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/103(1) बीएनएस बनाम 01-सबीर 02-सबीर की पत्नी 03-शाहीन 04-सामीन 05-अफशान 06-फारूक के विरूद्ध पंजीकृत कर 01.शाहीन 02-सामीन 03-अफशान 04-फारूक को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।*