लखनऊ :
स्मृतिशेष अखिलेश कृष्ण मोहन की मनायी गई 44 वीं जयँती।
दो टूक : वरिष्ठ पत्रकार और फर्क इण्डिया मीडिया संस्थान की नींव रखने वाले स्मृतिशेष अखिलेश कृष्ण मोहन की 44 वीं जयँती हजरतगंज स्थित फर्क इंडिया कार्यालय में मनाई गई।
अखिलेश जी ने पत्रकारिता जगत में निष्पक्ष परखी खबरों से अपनी पहचान बनाई और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समस्थानों में सम्मानित पदों पर रह कर काम किया हैं।
हमेशा संघर्षशील रहे।
फर्क इंडिया कार्यालय में जुटे पत्रकारों ने अखिलेश कृष्ण मोहन जी को सामाजिक
न्याय और गरीबों के हक के लिए संघर्षशील रहने वाला व्यक्तित्व बताया। कहा कि
वह न सिर्फ गरीबों की आवाज बने, बल्कि अन्याय के खिलाफ सजग प्रहरी के रूप में खड़े रहे। आज के ही दिन उनका इस धरती पर अवतरण हुआ था। वह हम लोगों के बीच कम समय रहे, जिसका सभी को दुःख है, लेकिन उन्होंने पत्रकारिता की नए अंदाज में अलख जगाई, इस पर हम सभी को गर्व है।
आज जयँती कार्यक्रम में अखिलेश कृष्ण मोहन जी की पत्नी रीता कृष्ण मोहन, पुत्र अनुभव और बेटी अनुभवी और फर्क इण्डिया संस्थान में कार्यरत वीडियो एडिटर काजल, कैमरामैन साहिल, दैनिक जागरण समाचार पत्र से अमित यादव, अमर उजाला से चंद्रभान , जेके 24x7 न्यूज़ चैनल से राजवीर सिंह, उमेश मिश्रा, अनूप सिंह, अजय वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, संदीप सिंह,रजनीश,कमलेश यादव समेत तमाम महानुभावो ने स्मृतिशेष अखिलेश जी के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया..
