शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ :दलितों ने महागठबंधन के झूठ की बुनियाद को बिहार में किया खारिज : डॉ. निर्मल।||Lucknow:Dalits in Bihar have rejected the lies of the Grand Alliance: Dr. Nirmal.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दलितों ने महागठबंधन के झूठ की बुनियाद को बिहार में किया खारिज : डॉ. निर्मल।
अम्बेडकर और आरक्षण विरोधी सपा अब यूपी में कभी सत्ता में नही आएगी।
दो टूक : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद  डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि दलित समाज ने बिहार राज्य से इंडिया गठबंधन के झूठ को खारिज करने की शुरुआत कर दी है। बिहार में एनडीए की जीत से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि भाजपा ने दलितों के हितों व उनके विकास के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किये हैं, उसी ध्यान में रखकर दलित समाज ने बिहार में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोट करके न्याय के गठबंधन को भारी जीत दिलायी है।
डॉ. निर्मल ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की तरफ जिस तरह से दलित समाज की एकतरफा बयार बही है, उससे साफ है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के  नेतृत्व में एक साल बाद होने वाले विधानसभा सभा चुनाव में भी दलित समाज मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा दिखेगा। आंबेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी समाजवादी पार्टी अब यूपी में कभी सत्ता में नही आएगी। डॉ. निर्मल ने कहा कि भारत का संविधान और आरक्षण मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित है, उसे कोई खतरा नही है।