बुधवार, 12 नवंबर 2025

लखनऊ : सड़क दुर्घटना मे तीस वर्षीय युवक की मौत,घर मे मचा हड़कंप।||Lucknow: A 30-year-old man died in a road accident, causing panic in his family.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क दुर्घटना मे तीस वर्षीय युवक की मौत,घर मे मचा हड़कंप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र बुद्धेश्वर चौराहे के पास बीते मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना मे घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान एक निजी हास्पिटल मे मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे अज्ञात वाहन की तलाश मे जुटी है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार  बीते दिनांक 11.11.2025 को समय 18.29 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली किस्थानीय थाना पारा क्षेत्र बुद्धेश्वर चौराहे के पास अज्ञात चार पहिया वाहन से युवक का एक्सीडेंट हो गया है। राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से लखनऊ सिटी अस्पताल दुबग्गा भिजवाया गया है जहाँ इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुच गए। मृतक युवक का नाम शिवबरन रावत पुत्र विशंभर रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी आदर्श विहार कॉलोनी बुद्धेश्वर पारा लखनऊ के रुप मे पहचान हुई। पुलिस ने पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और 
 मृतक के भाई शिवकरन रावत पुत्र विशंभर रावत की तहरीर पर मु0अ0सं0 796/25 धारा 281/106(1) बीएनएस बनाम अज्ञात वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।