बुधवार, 12 नवंबर 2025

लखनऊ: हॉकर से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।||Lucknow: Two robbers arrested for robbing a hawker; stolen goods recovered.|

शेयर करें:
लखनऊ: 
हॉकर से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।
●गौतमखेड़ा जंगल में मोबाइल-नकदी था छीना।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां पुलिस ने टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र गौतमखेड़ा के जंगल में चार दिन पहले समाचार पत्र हॉकर से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और 1100 रुपए नकदी बरामद किया है।। गिरफ्तार लुटेरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
थाना निगोहां प्रभारी के अनुसार बीते 9 नवंबर रविवार को मोहनलालगंज क्षेत्र सिसेंडी निवासी अखबार हॉकर अमरेश कुमार के साथ निगोहां थाना क्षेत्र दाऊदपुर पेट्रोल पंप के पास गौतमखेड़ा जंगल से गुजरते समय दो नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर मोबाइल फोन और नकदी छीन लिया था पीडित अमरेश कुमार की लिखित सूचना पर  निगोहां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी और पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र गोविंदपुर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूट के मोबाइल एवं नगदी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंदपुर, मोहनलालगंज, लखनऊ निवासी राज पुत्र योगेश कुमार और सूरज उर्फ गौतम पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के दिन उन्होंने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में लूट को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।