बुधवार, 12 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय महिला आयोग की दो दिवसीय महिला जनसुनवाई 13 व 14 नवंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय महिला आयोग की दो दिवसीय महिला जनसुनवाई 13 व 14 नवंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: डीएम वार रूम, गौतम बुद्ध नगर से।

महिलाओं की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसुनवाई 13 एवं 14 नवंबर 2025 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी, जो प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजय रहाटकर एवं आयोग की दो अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहकर विभिन्न जनपदों से आई महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगी। आयोग की टीम मौके पर ही मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को न्याय और सहायता का सुलभ मंच उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

जनपद की महिलाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपनी शिकायतें आयोग के समक्ष रखें।।