बुधवार, 12 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्राम स्तर तक आपदा जागरूकता अभियान तेज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपदा मित्र और आपदा सखी हुए सम्मानित!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्राम स्तर तक आपदा जागरूकता अभियान तेज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपदा मित्र और आपदा सखी हुए सम्मानित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 12 नवंबर 2025

ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने की, जबकि कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

बैठक में आपदा मित्रों एवं आपदा सखी (स्वयंसेवियों) को ग्राम स्तर पर आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी गई। आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद के सभी आपदा मित्रों और आपदा सखियों को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) लखनऊ द्वारा आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ये प्रशिक्षित स्वयंसेवी आपदा की स्थिति में प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता (फर्स्ट रिस्पॉन्डर) के रूप में कार्य करेंगे और राहत-बचाव कार्यों में प्रशासन को सहयोग प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आपदा मित्र अपने-अपने ग्रामों में आपदा जागरूकता अभियान चलाएंगे और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे, जिससे ग्रामीणों को आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपदा मित्रों एवं आपदा सखियों को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम, स्वयंसेवी संगठन प्रतिनिधि एवं विभिन्न ग्रामों से आए आपदा मित्र व सखी उपस्थित रहे।।