लखनऊ :
युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या।
दो टूक : लखनऊ थाना बीकेटी क्षेत्र
मदारीपुर दुर्गा मन्दिर के पास बुधवार को आम के पेड़ से एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और फांसी लगाने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक रामऔतार ने थाना बीकेटी पुलिस को सूचना दी कि ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी रामपुर देवरई थाना बीकेटी लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष द्वारा मदारीपुर दुर्गा मन्दिर के पास आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव परिजनों की मदद से उतारकर फील्डयूनिट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। और जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
