रविवार, 16 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में ‘सिम क्लोनिंग’ के नए गैंग का बड़ा खेल, IGL कर्मी बनकर रिटायर कर्नल से 30 लाख की ठगी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में ‘सिम क्लोनिंग’ के नए गैंग का बड़ा खेल, IGL कर्मी बनकर रिटायर कर्नल से 30 लाख की ठगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। शहर में साइबर जालसाजों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए एक रिटायर्ड कर्नल को अपना शिकार बना लिया। मामला सेक्टर–28 का है, जहां रहने वाले रिटायर्ड आर्मी कर्नल के साथ लगभग 30 लाख रुपये की भारी ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने खुद को IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) का कर्मचारी बताकर कनेक्शन काटने की धमकी दी और इसी बहाने एक खतरनाक APK फ़ाइल भेजकर उनका सिम क्लोन कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक, जालसाजों ने कर्नल को फोन कर कहा कि उनका गैस कनेक्शन जल्द ही बंद कर दिया जाएगा और उसे चालू रखने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा। भरोसा दिलाने के लिए फर्जी पहचान, बनावटी आईडी और आधिकारिक जैसी बातचीत का इस्तेमाल किया गया।

जैसे ही पीड़ित ने भेजी गई APK फ़ाइल डाउनलोड की, जालसाजों ने उनका मोबाइल रिमोटली एक्सेस कर लिया। इसके बाद उनके बैंक खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए। घटना का पता चलने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गैंग ‘सिम क्लोनिंग’ और ‘रिमोट एक्सेसिंग’ की तकनीक का इस्तेमाल कर हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बना रहा है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरोह के लोकेशन और नेटवर्क की तलाश कर रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या APK फ़ाइल को बिल्कुल डाउनलोड न करें और गैस कंपनी या बैंक से संबंधित किसी भी कॉल की खुद सत्यता जांचें।

नोएडा में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए यह घटना एक बड़ा अलार्म है और जागरूकता की जरूरत को और बढ़ा देती है।।