रविवार, 16 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा छिजारसी कॉलोनी की झुग्गियों में भीषण आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा छिजारसी कॉलोनी की झुग्गियों में भीषण आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-63 स्थित छिजारसी कॉलोनी की झुग्गियों में रविवार शाम अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और घना धुआं आसमान में छा गया। घटना के बाद झुग्गीवासियों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। पुलिस टीम ने भी तुरंत मोर्चा संभालकर इलाके को घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया। दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग को काबू में लिया।

दमकल विभाग ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि झुग्गियों में रखे सामान और संपत्ति के नुकसान का अभी स्पष्ट आंकलन नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

नोएडा जैसे व्यस्त औद्योगिक इलाके में लगी यह आग एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी, लेकिन दमकल टीम की त्वरित कार्रवाई से हालात को गंभीर होने से बचा लिया गया।।