रविवार, 16 नवंबर 2025

हापुड़ के नूरपुर में गाड़ी हटाने के विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कई घायल!!

शेयर करें:


हापुड़ के नूरपुर में गाड़ी हटाने के विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कई घायल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा/ हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार को मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब गाड़ी हटाने को लेकर हुए तर्क-वितर्क के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में 5 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को नोएडा रेफर किया गया है, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नूरपुर गांव—जो कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मभूमि भी है—में अचानक हुई इस गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा अनहोनी से बचा जा सके।

एसपी हापुड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण गाड़ी हटाने को लेकर हुआ झगड़ा सामने आया है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी पुन्नू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की।

फायरिंग की यह वारदात एक ही समाज के दो पक्षों के बीच हुई, जिसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत कराने में जुटी है।।