गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-18 के कृष्णा प्लाज़ा में देर रात भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियों के रेस्क्यू ऑपरेशन से बड़ा हादसा टला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 17 नवंबर 2025।
नोएडा के व्यस्ततम सेक्टर-18 स्थित कृष्णा प्लाज़ा में सोमवार देर रात 3:20 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब बिल्डिंग से भीषण आग की लपटें उठती दिखाई दीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें अलग-अलग स्टेशनों से फौरन रवाना हुईं और करीब 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गईं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग बिल्डिंग के बाहरी हिस्से और बड़े रेस्टोरेंट में हुए शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई थी, जो इलेक्ट्रिकल वायरिंग के जरिए शाफ्ट से होते हुए सीधे पांचवीं मंज़िल तक फैल गई। रात का समय और बिल्डिंग के बंद होने के कारण खतरा और अधिक बढ़ गया था।
हालात को देखते हुए फायर कर्मियों और पुलिस ने बिल्डिंग का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया और भीतर धधक रही आग पर काबू पाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की निरंतर मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग ने हालांकि कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि यदि सूचना में देरी होती या फायर टीम समय पर न पहुंचती, तो यह आग बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। पुलिस व फायर विभाग पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं।।
