सोमवार, 17 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फिर हड़कंप: सेक्टर-47 के जंगल में युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फिर हड़कंप: सेक्टर-47 के जंगल में युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। हाईटेक शहर नोएडा में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुबह के समय स्थानीय लोगों ने सेक्टर-47 के जंगल में पेड़ से लटके एक युवक को देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक युवक की पहचान हरीश पुत्र रामू चौहान के रूप में हुई है। युवक मूल रूप से सिद्धार्थनगर का रहने वाला था और वर्तमान में सदरपुर, सेक्टर-45 में रहता था।

सूत्रों के अनुसार, यह स्थान सदरपुर सेक्टर-45 चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। जंगल के बीच पेड़ से लटकी लाश मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले भी सेक्टर-46 रामलीला मैदान के पास जंगल में इसी तरह लाश मिलने की घटनाएँ प्रकाश में आई थीं। जंगल, पार्कों और नालों में आए दिन लाशें मिलने की बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और सभी संभावित पहलुओं—आत्महत्या, हत्या या किसी अन्य कारण—की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोग लगातार ऐसे इलाकों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।।