शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

लखनऊ :सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में झाड़ियों में अधजला युवक का मिला शव।||Lucknow:The half-burnt body of a young man was found in the bushes in the Sushant Golf City area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में झाड़ियों में अधजला युवक का मिला शव।।
●हत्या कर शव जलाने की आशंका।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में भागीरथी एंक्लेव के पास झाड़ियों में युवक का अधजला शव मिलने इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव मिलने के स्थान की घेराबंदी कर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाया इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शव शिनाख्त मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अलखनंदा पुलिस चौकी के करीब एनक्लेव के चारदीवारी के बाहर सड़क के किनारे
अधजली एक युवक का शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची स्थानीय थानु सुशांत गोल्फसिटी पुलिस शव के आस पास छानबीन करने बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया इसके बाद शव के पहचान का प्रयास कर रही है ।
अधजले मिले पुरुष की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष की है जिसी चादर में बांध कर कही से लाकर यहां भागीरथी एनक्लेव अंसल  के चारदीवारी के बगल की झाड़ियों में जलाने का प्रयास किया गया है शव 50 प्रतिशत अधिक जलने की वजह से शिनाख्त होने मे समस्याहो रही है। जली है।  पहचान का प्रयास  किया जा रहा है। पुलिस आस पास के थानाओं और चौकियों पहचान कराने या गुमसुदा लोगों जांच पड़ताल के सहारे शिनाख्त मे जुटी है।