शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की कोशिश, CCTV में कैद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की कोशिश, CCTV में कैद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाईराइज सोसायटियों की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी में दिनदहाड़े लिफ्ट के अंदर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सोसायटी के अंदर हुई, जिससे निवासियों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, हेलमेट पहने एक युवक ने सोसायटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला के साथ चढ़ते ही उनकी चेन झपटने की कोशिश की। अचानक हुई इस वारदात से घबराई महिला ने जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी लुटेरा मौके से फरार हो गया। पूरी घटना लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

बताया जा रहा है कि हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट के अंदर इस तरह की लूट की कोशिश की यह पहली घटना है। घटना के बाद सोसायटीवासियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने सोसायटी के गार्ड और सुपरवाइज़र पर लुटेरों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह नाकाम बताया है।

घटना की सूचना मिलने पर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, इस वारदात ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हाईराइज सोसायटियां भी अब सुरक्षित नहीं रहीं।