गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-39 पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 6 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 06 मोटरसाइकिलें, दो मोटरसाइकिल की चाबियां, एक तमंचा और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 09 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोमबाजार कट से अभियुक्त अमित राजपूत पुत्र नंदराम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे और निशानदेही से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नोएडा और आसपास के इलाकों में मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से वह अपने पास तमंचा और चाकू भी रखता था। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना सेक्टर-39, सेक्टर-49 और सेक्टर-20 में पहले से अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित राजपूत (21 वर्ष) मूल रूप से ग्राम नगला राधे, थाना गंजडुंडवारा, कासगंज का निवासी है, जो वर्तमान में थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी में रह रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामदगी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश नंबर की कुल छह मोटरसाइकिलें, दो चाबियां, एक .315 बोर तमंचा और एक अवैध चाकू शामिल हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा चोरी के अन्य मामलों में भी उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफलता को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।।
