गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-127 में गंदगी का अंबार, प्राधिकरण पर लापरवाही के गंभीर आरोप!!
दो टूक:: नोएडा हाईटेक सिटी की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर इलाके में लंबे समय से सड़क किनारे गंदगी का पहाड़ जमा है, लेकिन इसके बावजूद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण पर खुले तौर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई दिनों से कूड़ा उठा नहीं है, जिससे सड़क पर रखे गंदगी के ढेर से तीखी बदबू उठ रही है और राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद प्राधिकरण की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
सबसे चिंताजनक स्थिति गौमाता की है, जो कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलिथीन निगलने को मजबूर हैं। इससे पशु स्वास्थ्य को बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मी पूरी तरह नदारद हैं और प्राधिकरण के अधिकारी इस गंभीर स्थिति पर आंखें मूंदे हुए बैठे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सफाई नहीं कराई गई, तो वे प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्राधिकरण तत्काल कार्रवाई करे, नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।।
