रविवार, 23 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लापरवाही पर DM सख्त, शून्य प्रगति वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लापरवाही पर DM सख्त, शून्य प्रगति वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 22 नवंबर 2025 — विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने देर रात पंचशील बालक इंटर कॉलेज, नोएडा में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में लापरवाही के मामलों पर डीएम ने कड़े निर्देश जारी करते हुए साफ कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण, प्राप्ति एवं डिजिटाईजेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। बैठक में ROs, AROs, सुपरवाइजर और सभी बीएलओ मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने अद्यतन प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसके बाद डीएम ने कम प्रगति दर्ज कराने वाले अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि 5% से कम प्रगति वाले अधिकारी तत्काल 100% लक्ष्य पूर्ण करें

जिन अधिकारियों की प्रगति शून्य प्रतिशत पाई गई है, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने 181 बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) के विरुद्ध सेवा समाप्ति नोटिस, तथा सभी CDPO को प्रतिकूल प्रविष्टि और कार्रवाई के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी 191 सहायक अध्यापक एवं 113 शिक्षामित्रों पर कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे डोर-टू-डोर जाकर गणना प्रपत्र संकलित करें और प्रतिदिन मतदेय स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदेय स्थल पर सक्रियता बीएलओ की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने और अनुपस्थित बीएलओ पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों को भी कड़े शब्दों में कहा कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी विशेष पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता और पारदर्शिता के साथ शत-प्रतिशत सहभागिता दिखाएं।

उन्होंने कहा— “यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव को मजबूत करता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।