गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, बड़ा हादसा टला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई एक स्कॉर्पियो कार अचानक धधक उठी। देखते ही देखते पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट और थाना-20 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। गाड़ी में लगी भीषण आग के बावजूद गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस के मुताबिक, घटना दिनांक 22.11.2025 को अमर सिंह मार्केट, सेक्टर-27 अट्टा मार्केट के सामने हुई। स्कॉर्पियो वाहन (UP80HJ7077) में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट तुरंत रवाना हुई और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गई। फिलहाल वाहन पूरी तरह जल चुका है।
घटना के बाद कार में आग लगने के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह वाहन के मेंटेनेंस की कमी के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी/मैन्युफैक्चरिंग खामी के चलते? विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग या फ्यूल लाइन लीकेज जैसी वजहें सामने आती हैं, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
व्यस्त बाजार और मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे हुई इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए हैं। लोगों ने कहा कि यदि आग समय पर काबू में नहीं आती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फायर विभाग और पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।।
