रविवार, 23 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में फिर दिखा बदमाशों का आतंक, कासना थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में फिर दिखा बदमाशों का आतंक, कासना थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर बदमाशों का खौफ देखने को मिला है। कासना थाना क्षेत्र स्थित ओमिक्रोन सोसाइटी के पास शनिवार (22 नवंबर) देर शाम आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और दबंगों ने छात्रों पर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

फायरिंग के दौरान तीन गाड़ियों पर गोलियां लगीं, जिससे उनके शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टूटी हुई गाड़ियों के शीशे और मौके पर फैली अफरा-तफरी साफ दिखाई दे रही है। गोलीबारी के चलते आसपास के लोग सहम गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

किसान यूनियन नेता के पोते को बनाया निशाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन के एक स्थानीय नेता के पोते के साथ विवाद के बाद दबंगों ने फायरिंग की। विवाद किस बात पर हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। गनीमत यह रही कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

फायरिंग के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने बनाई टीमें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि यह गंभीर मामला है, इसलिए सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो सके।

ग्रेटर नोएडा में दिनोंदिन बढ़ती इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।