रविवार, 23 नवंबर 2025

NCR में बढ़ता वायु प्रदूषण: नोएडा–गाजियाबाद में डीज़ल ऑटो पूरी तरह बैन, दिसंबर 2025 तक पूरे UP क्लस्टर में चरणबद्ध प्रतिबंध!!

शेयर करें:


NCR में बढ़ता वायु प्रदूषण: नोएडा–गाजियाबाद में डीज़ल ऑटो पूरी तरह बैन, दिसंबर 2025 तक पूरे UP क्लस्टर में चरणबद्ध प्रतिबंध!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा//नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में तेजी से बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले डीज़ल ऑटोरिक्शा को चरणबद्ध तरीके से बैन करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में नोएडा और गाजियाबाद में डीज़ल ऑटोरिक्शा पर तुरंत प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बागपत जिले में भी 31 दिसंबर 2025 के बाद डीज़ल ऑटो पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएंगे। वहीं मेरठ रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही डीज़ल ऑटोरिक्शा के परमिट जारी करने और रिन्यू करने पर रोक लगा दी है।
चरणबद्ध बंदी के तहत 31 दिसंबर 2025 तक मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुज़फ़्फ़रनगर और शामली में भी डीज़ल ऑटो सड़कों से हट जाएंगे

सरकार द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, सड़क की धूल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पाई गई है। इसे नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसमें—

  • सड़कों का रीडेवलपमेंट
  • बड़े पैमाने पर सफाई अभियान
  • धूल कम करने के लिए विशेष उपाय
  • एंटी-स्मॉग गन और स्प्रिंकलर सिस्टम
  • मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का उपयोग

जैसे कदम शामिल हैं।

इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (PMU) भी गठित की गई है, जिसमें शहरी विकास, लोक निर्माण, हाउसिंग और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे धूल को नियंत्रित करने के लिए एंटी-स्मॉग गन और मैकेनिकल स्वीपर तैनात किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह योजना लागू होने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

सरकार का दावा है कि यह कदम NCR में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में अब तक का सबसे सख्त और प्रभावी प्रयास साबित होगा।।