गौतमबुद्धनगर: “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर DM मेधा रूपम सख्त, बीएलओ–बीएलए समन्वय पर दिया जोर”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 16 नवंबर 2025।
गौतमबुद्धनगर में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने सख्त रुख अपनाया है। कैंप कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ एवं बीएलए के बीच मजबूत समन्वय अनिवार्य है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी ईआरओ एवं एईआरओ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप कार्यों को समय पर और सटीकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि “बीएलओ–बीएलए के बीच तालमेल से ही घर–घर सत्यापन, गणना प्रपत्रों के वितरण-संकलन और फील्ड की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा।”
बीएलए की सक्रियता पर कड़ी नजर
समीक्षा में ईआरओ द्वारा बताया गया कि चार प्रमुख राजनीतिक दलों—भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस—के बीएलए से दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया गया है।
- विधानसभा 61 नोएडा में बीएलए सक्रियता 35.25%,
- विधानसभा 62 दादरी में 47.92%,
- जबकि विधानसभा 63 जेवर में 0% सक्रियता दर्ज की गई।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए 100 प्रतिशत बीएलए की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए।
राजनीतिक दलों ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि जिला अध्यक्षों से वार्ता कर उन्हें पूर्ण स्थिति से अवगत करा दिया गया है। राजनीतिक दलों ने पुनरीक्षण कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
गणना प्रपत्रों का वितरण 96% पूरा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों का वितरण तेजी से पूरा किया जा रहा है और अब तक 96% प्रपत्र वितरित हो चुके हैं। संकलन कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है।
डीएम का निर्देश—दो दिनों में अनिवार्य रूप से समन्वय बैठकें
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी ईआरओ निर्धारित रोस्टर के अनुसार बीएलओ–बीएलए की समन्वय बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करें और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।”
बैठक में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, और एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।।
