शनिवार, 8 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में रफ़्तार का कहर : ड्यूटी पर जा रही युवती को तेज रफ़्तार बस ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत — चालक फरार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में रफ़्तार का कहर : ड्यूटी पर जा रही युवती को तेज रफ़्तार बस ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत — चालक फरार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। सेंट्रल नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में सुबह सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ़्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवती अपनी मां के साथ ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त तेज रफ़्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

मृतका ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव में किराए पर रहती थी और मूल रूप से जनपद बदायूं की रहने वाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ़्तार वाहन आए दिन हादसों को दावत देते हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोगों ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई।।