गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी का निधन, मीडिया जगत में शोक!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी का निधन, मीडिया जगत में शोक!!

!!दो टूक मीडिया!!

नोएडा। नोएडा मीडिया जगत के लिए बुधवार का दिन अत्यंत दुःखद रहा। नोएडा मीडिया क्लब के सम्मानित सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा शर्मा (55 वर्ष) का आज शाम दुखद निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वह लिवर संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और नोएडा स्थित फेलिक्स अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। डॉक्टरों के अनुसार बीमारी गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी थी तथा लिवर ट्रांसप्लांट भी संभव नहीं हो सका, क्योंकि उनका शरीर इस प्रक्रिया के लिए सक्षम स्थिति में नहीं था। सतत प्रयासों और उपचार के बावजूद आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन की खबर मिलते ही हरौला सेक्टर-5 स्थित आवास सहित पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, पत्रकार साथियों, सामाजिक संगठनों तथा परिजनों का घर पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है।

श्रीमती पुष्पा शर्मा अपने पीछे चार पुत्रियाँ, एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। परिवार ने बताया कि उनका जीवन नैतिक मूल्यों, सरल स्वभाव और सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण से भरा हुआ था। परिवार और परिचितों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

अंतिम संस्कार का आयोजन बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे
डीएनडी टोल प्लाजा (ओखला पक्षी विहार) के पास स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।

इस दुखद अवसर पर दो टूक मीडिया समूह की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की जाती है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे।
🕯️🙏