गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बीटा-2 थाना पुलिस ने 03 शातिर बाइक चोर दबोचे, चोरी की 03 मोटरसाइकिल व अवैध चाकू बरामद !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बीटा-2 थाना पुलिस ने 03 शातिर बाइक चोर दबोचे, चोरी की 03 मोटरसाइकिल व अवैध चाकू बरामद !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
थाना बीटा-2 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल की है। लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने नट मढैया गोलचक्कर के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे / निशानदेही से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की 03 मोटरसाइकिल व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।

अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर बदलकर उन्हें औने-पौने दामों पर बेचते थे। पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों में से एक वाहन हापुड़ जनपद में दर्ज चोरी के मुकदमे से जुड़ी पाई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. विकास पुत्र राजवीर, निवासी ग्राम भोगपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
  2. दीपक पुत्र प्रेमपाल, निवासी ग्राम भोगपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
  3. अमित पुत्र फौजदार, निवासी ग्राम अमापुर, अलीगढ़ (वर्तमान पता ग्राम ऐच्छर, थाना बीटा-2)

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 539/2025, धारा 317(2)/317(5) बीएनएस4/25 आर्म्स एक्ट, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर

बरामद सामान

  • चोरी की मोटरसाइकिल (UP13CA6673) सम्बन्धित मु0अ0सं0 92/2025 धारा 303(2) बीएनएस, थाना कपूरपुर, हापुड़
  • मोटरसाइकिल (DL5SCC9522)
  • मोटरसाइकिल (UP16DF8981)
  • 01 अवैध चाकू

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना बीटा-2 पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।।