गौतमबुद्धनगर: ग्राम सैंथली डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा — मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी से बरामद हुई दो पिस्टल, थार गाड़ी भी जब्त!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में हुए चर्चित डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जारचा पुलिस ने मुख्य आरोपियों मनोज पहलवान उर्फ मनोज नागर और प्रिंस भाटी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी पिस्टल .30 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2)/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम** के तहत की गई।
घटना का विवरण
20 अक्टूबर 2025 को ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों की तहरीर पर थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की थी।
आरोपी मनोज पहलवान का लंबा आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान, निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3 का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और दिल्ली में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी प्रिंस भाटी के खिलाफ भी कई मुकदमे
सह-अभियुक्त प्रिंस पुत्र बिरजू उर्फ ब्रजपाल, निवासी ग्राम सैंथली, थाना जारचा के खिलाफ भी हत्या के प्रयास, रंगदारी और डबल मर्डर केस समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई
थाना जारचा पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन की निशानदेही की। बरामद थार गाड़ी और हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस कमिश्नरेट का बयान
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, “गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है।”
